Emmy Awards 2022: ये हैं Emmy Awards 2022 के विनर्स | Lee Se Young | वनइंडिया हिंदी|*International

2022-09-13 1

Emmy Awards 2022 का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था। 74th एमी अवॉर्ड्स को अटेंड करने के लिए लॉस एंजेलिस कैलीफोर्निया के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में कई सितारे पहुंचे। एमी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे सिलेब्रिटीज़ का रेड कारपेट (Emmy Awards red Carpet) पर अलग ही जलवा देखने को मिला। इस मोके पर सारे स्टार्स एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहन कर पहुंचे थे । अवॉर्ड सेरेमनी को लाइव अमेरिका के एनबीसी और पीकॉक टीवी पर देखा गया। वहीं इंडिया में इस शो को आज सुबह साढ़े 5 बजे से ऑन एयर किया गया । बता दें कि एमी अवॉर्ड में टीवी शोज, स्टार्स और टेक्निशियिन्स को अवार्ड्स दिए जाते हैं। एमी अवॉर्ड्स की मेजबानी साल 2018 में एमी विजेता रहे केनान थॉम्पसन (Kenan Thompson) ने की ।

#EmmyAwards2022 #EmmyAwards2022Winners #Zendaya

Emmy Awards 2022, Emmy Awards 2022 Winners List, Nominees Winners 2022 Emmy Awards, full list of winners emmy awards, emmy awards full winners list, best actress Zendaya, एमी अवॉर्ड्स, 74th primetime emmy awards, एमी अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट, अमेरिका में एमी अवॉर्ड्स विनर्स, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़